singh.shivani8733 Download PDF
  • 11
  • 0
कब है धनतेरस - जाने पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. धन तेरस के दिन महालक्ष्मी के सचिव कुबेर का पूजन होता है. कुबेर के वरदान से घर में अपार धन के भंडार लग सकते हैं. इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं. धनतेरस की शाम परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा। इस दिन लोग शुभता के लिए सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी भी करते है। आइए जानते हैं कि इस वर्ष धनतेरस पूजा का मुहूर्त तथा तिथि क्या है?
View Text Version Category : 0
  • Follow
  • 0
  • Embed
  • Share
  • Upload
Related publications